बुलंदशहर नगर के मोहल्ला कसाई बाड़े में क्षेत्र में हो रही रुक-रुक कर बारिश से एक तीन मंजिला मकान भर भरा कर गिर पड़ा, बताया गया कि खतरे को भापकर मकान गिरने से चंद मिनट पहले ही परिवार के लोग बाहर निकल गए, परिवार 80 साल से इसी मकान में रहकर अपना निवास कर रहा था, कई जान बाल बाल बच गई, परिजनों द्वारा यह जानकारी सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे दी गई है।