मरकच्चो प्रखंड सभागार में समाज कल्याण विभाग, कोडरमा द्वारा सेविकाओं एवं सहियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 सितंबर बुधवार 12 से प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं को VHSND (Village Health Sanitation and Nutrition Day) एवं ECCE (Early Childhood Care and Education) की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।