मूडला पावर प्लांट के पास सोमवार को नहर में अचानक तीन गौ माता गिर गई सूचना मिलने पर गोरक्षक मौके पर पहुंचे व बड़ी मशक्कत के बाद नहर के गहरे पानी में फंसी गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जीतू नायक सौभाग मल मीणा रामराज मीणा हितेश मीणा आदि व्यक्तियों ने बड़ी मशक्कत के बाद गायों को सुरक्षित बाहर निकाला।