गुना में आरोन थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को पकड़ा है। 25 अगस्त को थाना प्रभारी ने बताया, 24 अगस्त की रात में सूचना पर मसीदपुर पनवाडी हाट रोड से अवैध शराब तस्कर सुंदर पारदी निवासी ग्राम माधोगढ़ थाना कचनार जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया। दो प्लास्टिक की कैनौ में 80 लीटर कच्ची शराब पी गई। जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।