बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के भैसोरा गांव में पांच लोगों ने 33 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रक्षपाल और उसके भाई 20 वर्षीय सोमेंद्र को लाठी डंडा मार कर घायल कर दिया। उनका आरोप है कि इन लोगों ने 1 लाख ₹10000 भी उनसे छीन लिये है। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।