थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव नगला बिरियन निवासी अनुज कुमार,राहुल कुमार, अजय कुमार सोमवार दोपहर तीनों युवक एक ही गांव निवासी एटा एसएसपी कार्यालय पहुंचे,शिकायत देते हुए बताया,कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें फर्जी बैनामा दिखाकर जमीन का सौदा तय किया,बतौर एडवांस लाखों रुपए भी खाते में डलवा लिएन तो युवक जमीन का बैनामा कर रहा है न पैसे वापस दे रहा हैं।