छतरपुर से दमोह जा रही यात्री बस पलटी , हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं 16 यात्री गंभीर घायल है यात्री बस के पलटने से 16 यात्री घायल हो गए एवं बस के हेल्पर की मौत हो गई , घायलों में से सात गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया है , घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है ।