जिले में आज पीईटी परीक्षा आज है, जिले में 16 केदो पर तैयारी पूरी कर ली गई है प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो इंस्पेक्टर और सिपाही तैनात रहेंगे । शहर के परीक्षा केदो पर परीक्षार्थी पहुंच गए हैं रात भर परीक्षार्थी होटल और रेलवे स्टेशन पर रुककर रात गुजारी है । शनिवार सुबह 8:00 बजे होते ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं ।