पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पारुलिया गांव के पास तीखे मोड़ पर भुटभुटिया वाहन पलटने से तीन युवक घायल हो गए। सभी घायल प. बंगाल के नलहटी थाना अंतर्गत जुगल गांव के हैं। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को टोटो से पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रामपुरहाट रेफर कर दिया गया। घटने की जानकारी डाॅ. ने गुरुवार चार बजे दी ।