घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ रही है। पानी की आवक बढ़ने से घग्घर नदी के बंधे भी टूट रहे हैं। गांव 69 जीबी में घग्घर नदी का बांध टूटने के कारण घग्घर नदी का पानी खेतों में फैलने लगा है। ग्रामीणों ने आज बुधवार सुबह 10बजे बताया कि घग्घर नदी के बांध में करीब 10फीट चौड़ा कटाव आया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है और अपने ही स्तर पर बांध सही कर रहे है।