आमला तहसील में 1 अगस्त को 3 बजे करीब एकल अभियान अंचल समिति ने बैतूल के मिशनरी स्कूल में संचालक द्वारा विधार्थियो को तिलक व कलावा पहनने पर रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम आमला तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। एंकल समिति ने बताया कि बीते दिनों बैतूल के मिशनरी स्कूल संचालक द्वारा हिन्दुओ को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।