गुना नगर पालिका के वार्ड 12 जोशी मोहल्ला में अभी से जल संकट गहरा गया है। 27 सितंबर को महिलाओं ने कहा, एक साल से 5 से 10 मिनट ना लाते है, पानी पर्याप्त नही मिलने आए दिन टैंकर मंगवाते है। तीन दिन पहले मंगाया टैंकर सड़क में धंस गया पूरा पानी फैला। तीसरे दिन तक 27 सितंबर को गड्ढे की मरम्मत नही हुई। जिसमें बीती रात मवेशी और भाई चालक गिर गया। लोगों ने आरोप लगाए।