रविवार सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पलवल में श्री बलदाऊ छठ मेला लगा हुआ है। यह छठ मेला श्री बलदाऊ जी के नाम को बदनाम कर रहा। जैसे श्री बलदेव छठ मेला कमेटी ने धंधा बना लिया है। एक तरफ धार्मिकता के नाम पर ढोंग और दूसरी तरफ मेले में नग्न-अश्लीलता और धर्म के नाम पर मेला देखने पहुंचने वाले दर्शकों के साथ धोखा हो रहा है।