अकरौली में चल रहे मेला फुल डोल के दो दिवसीय आयोजन को लेकर आज दूसरे दिन भी मेले के दौरान विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें शुक्रवार दोपहर 2:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक आयोजन किया गया जहां दंगल में कुल 30 कुश्तियां हुई जिसमें मेला कमेटी अध्यक्ष की देखरेख में नवनीत निवासी संभल और आरती निवासी बुलंदशहर के बीच हुई जिसमें आरती विजय हुई, और एलानी कुश्ती पर ₹7000 दिए