सोडावास के शारदा नर्सिंग कॉलेज में बगैर मान्यता का एडमिशन लेने पर छात्रों ने किया हंगामा जताया आक्रोश वहीं उन्होंने बताया की शारदा नर्सिंग कॉलेज में बगैर मान्यता के बच्चों का एडमिशन लिया जा रहा है वही मोटी रकम भी वसूली जा रही है तथा उन्होंने यह भी बताया कि बगैर मान्यता के एडमिशन लेने पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है