प्राणपुर थाना क्षेत्र के केहुनियां मोड़ समीप लाभा की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उक्त युवक की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी सुखदेव प्रसाद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है। उक्त घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।