कांडा में बिट्रीश कालीन समय से लगातार संचालित हो रहे राइका कांडा के पुरातन बिट्रीश कालीन भवन की सुध लिए जाने की मांग हुई मुखर क्षेत्र के पुरातन छात्र जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से भेंट कर इस सम्बन्ध में विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने कहा कि इस भवन से सभी का भावनात्मक लगाव है आज जीर्ण शीर्ण अवस्था में जरूरत इसके संरक्षण की हैं।