शुक्रवार दोपहर 1:30 हमीदपुरा स्थित पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के निवास पर ठाकुर शिवकुमार सिंह शक्कर कारखाना समिति ने पत्रकार वार्ता ली किशोरी देवी शिवकुमार सिंह ठाकुर हर्षित ठाकुर आदित्य वीर सिंह ठाकुर और किसान मुरलीधर शिवलाल महाजन ने कहां की हम किसानों का अपमान किया गया है और हमें बैठक में नहीं बैठने दिया।