थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा अकबरपुर से रुरा जाने वाले मार्ग पर वाहन की चेकिंग के दौरान चोरी की विभिन्न घटनाओं मे शामिल अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों दीपराज यादव उर्फ राज यादव, अनुज संखवार उर्फ बन्टा, अभय सिंह यादव उर्फ शीलू, अजीत उर्फ लालू, रोहित उर्फ डिन्टू को नरिहा मोड़ से आगे रुरा की तरफ से गिरफ्तार किया गया।