रीवा शहर के भीतर दिन दहाड़े ऑटो सवार बदमाशों ने भूटान से रीवा लौटे एक यात्री पर चाकू से हमला कर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। घटना शहर के रेलवे स्टेशन रोड की बताई जा रही है। जहां ऑटो सवार यात्री के साथ चालाक और उसके साथियों ने मिलकर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया और उसकी जेब में रखे नकदी रुपए समेत कीमती मोबाइल को पार कर दिया है।