शनिवार दोपहर 1 बजे सीटू का ग्यारहवाँ जिला सम्मेलन कामरेड एनडी रनौत हाल कामरेड सर चंद मंच में संपन्न हुआ l सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष प्रताप राणा ने सीटू का झंडा फहराने से की उसके उपरांत शहीद वेदी पर फूल अर्पित करने के साथ की l सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा ने किया l