जवाली के बूथ नंबर 33 बग्गा पर बूथ सबंधित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया ने बिशेष तौर पर शिरकत की. बैठक बारे शनिवार शाम सात बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया बैठक दौरान बूथ को और मजबूत करने पर चर्चा की गईं. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों को जन -2 पहुंचाने का अहबान किया.