लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव अमृता पथेली निवासी किसान निरपाल सिंह पुत्र सामंत सिंह चारा काटने खेत पर गए थे। अचानक सांप ने निरपाल के पैर में डस लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन निरपाल सिंह को पुवायां के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उनका उपचार उनका उपचार किया जा रहा है।