फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया कृपाल के सचिवालय में ताला तोड़कर चोरों ने मॉनिटर, इनवर्टर, बैटरी आदि को चुरा लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फतेहाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाहिद उर्फ सपडू पुत्र अल्लाह बख्श,विजय पुत्र दिलीप सिंह को रूपपुर पुलिया से गिरफ्तार किया।