ग्राम पंचायत अप्पर गगरेट में तेंदुए की दहशत ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। तेंदुआ मां चिंतपूर्णी गौशाला के पास से एक बछड़े को उठा ले गया। गौशाला के सेवक सुनील कुमार ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि बछड़ा गौशाला के बाहर चला गया और अचानक लापता हो गया। तलाश करने पर कुछ दूरी पर मृत अवस्था में मिला। तेंदुए ने बछड़े को बुरी तरह से चबा डाला था।