थाना रुद्रपुर पुलिस ने मंगलवार शाम 4 बजे चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 10 चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं और एक अभियुक्त नीरज साहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।मुखबिर की सूचना पर शनकुटि देवी, रुद्रपुर के पास से नीरज साहनी को गिरफ्तार किया गया।