जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालन विभाग एक्टिव हो गया है और शिविर लगाकर जहां पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पशुओं के लिए दवादयां भी दी जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को गांव भादड़ा में पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया।