विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र राम का शव बुधवार शाम लक्ष्मी सागर तालाब में तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार रामचंद्र राम मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के बीच घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।