गभाना क्षेत्र में गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को धूमधाम और भक्तिभाव के साथ हुआ। नौ दिनों तक चले आयोजन के बाद जब विघ्नहर्ता को विदा करने का समय आया तो श्रद्धालु भावुक हो उठे, लेकिन पूरे उल्लास के साथ "गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ" के जयघोष से गलियां गूंज उठीं।