बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 राज्य प्रभारी श्री एम. राजा मुरुगन ने ली आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक।विलेज एक्शन प्लान सहभागी और व्यवहारिक बनाया जाए_ श्री मुरुगन धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संचालित आदि कर्मयोगी अभियान की वृहद समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्राईफेड एम.डी. एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।