लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के सिसैया चौराहा ओवरब्रिज पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो किशोरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय शुभम पुत्र भुल्लन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गुल्लऊ 17 पुत्र अमिरती गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ईसानगर थाना क्षेत्र के ओझापुरवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।