विधायक सतपाल सत्ती ने बरसात से हुई तबाही पर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भारी नुकसान के बावजूद कई प्रभावित परिवारों तक मदद नहीं पहुंची और अधिकारी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। सत्ती ने आरोप लगाया कि लाखों का नुकसान झेलने वालों को मात्र 500 से 2000 रुपये तक की राहत दी जा रही है। इसे पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कना बताया और उचित आर्थिक सहायता की मांग की।