दमोह शहर के गजानन टेकरी संतोषी माता पहाड़ी परिसर पर आज शनिवार दोपहर 12 बजे सीएम मानिट मद से 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहे गजानन टेकरी मंदिर जीर्णोद्वार, चैनपुरा चमड़ा फैक्ट्री में रविदास मूर्ति एवं पार्क के साथ धर्मधारी बाबा मंदिर में टीन शेड पेवर ब्लाक के कार्यों का भूमिपूजन किया। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।