फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नं 1सेलई रविदास नगर की रहने वाली महिलाओ नें नगर निगम दफ़्तर में प्रदर्शन किया और क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा है। इस दौरान महिलाओ नें बताया है नगर निगम की लापरवाही सें क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी हुयी है। करीव 6 माह पूर्व में सड़क निर्माण के लिए गालिओ में मिट्टी डाली गयी थी। जिसकी बजह सें पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।