प्रकृति के पर्व करमा महोत्सव का आयोजन गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण छात्रावास सहित विभिन्न जगहों पर बुधवार की रात को किया गया।इस दौरान युवक युवतियां सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम में भाग ली।जहां पर बैगा पूजार द्वारा करम का डाली लेकर स्थापित कराया गया। जहां पारंपरिक वेशभूषा में करम गीत में रात भर फिर के जिसके बाद गुरुवार को करम डाली का नदी में विसर्जन होगा।