खेल के क्षेत्र में बिलासपुर जिला के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कबड्डी, हैंंडबॉल, वॉलीबाल के अलावा अब पेंचक सिलाट में भी बिलासपुर का नाम चमका है। बिलासपुर की होनहार बेटी साक्षी ठाकुर ने श्रीनगर में आयोजित जूनियर एशियन पेंचक सिलाट में ब्रॉंज मैडल विजेता जीता है। इस बेटी की प्रतिभा के चलते जिला, प्रदेश, देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमका है।