गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत रहमत नगर टोला में अगलगी से पीड़ित नो परिवारों के बीच क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा राहत सामग्री मुहैया कराया गया। सांसद पप्पू यादव के नीजी कोष से अग्नि पीड़ित परिवार को साड़ी, लूंगी, तेल, नामक, आटा, चावल, प्याज, आलू,साबुन,बिस्किट, आदि सामग्री उपलब्ध कराया गया। स्थानीय मुखिया निभा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिन्हा भी मदद की