शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के शिकारीपाड़ा, महुल पहाड़ी, बरमसिया, सरस डंगाल, मलूटी, पलासी आदि दर्जनों गांव में धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ की महा सप्तमी पूजा। शिकारीपाड़ा दुर्गामंदिर में सबसे पहले आज सोमवार को करीब 8 शिकारीपाड़ा के बड़ा तालाब से बारी लाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।