विधानसभा में पास हुए भारतीय स्टाम्प (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देने वाली जनहित याचिका हाइकोर्ट में बुधवार 1 बजे दायर कर दी गई है। इस पर इसी सप्ताह में सुनवाई संभावित है। यह याचिका इंदौर 3के नोटरी एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रदीप होलकर की ओर से एडवोकेट जावेद खान एडवोकेट अजय बागड़िया द्वारा लगाई गई है।इसमें विधेयक में बढ़ाई गई दरों का विरोध क