शनिवार की संध्या 4 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी व खनन निरीक्षक पद्मलोचन पोद्दार के नेतृत्व हेरहंज थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के पास कार्रवाई की गयी, छापेमारी के दौरान करीब 28 सौ घन फीट अवैध बालू को जब्त किया गया. जब्त बालू की निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदार सरवन पासवान को सौंपी गई l