खंडवा में रविवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा में शाम 4 बजे की है। बहनों को डूबता देख दो मासूमों ने घर जाकर परिजन को जानकार दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। एक घंटे सर्चिग के बाद शाम 5 बजे दोनों के शव बरामद कर लिए गए।