इकौना थाना क्षेत्र के इकौना बहराइच मार्ग परी हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहीं हादसे मे बाइक सवार घायल हो गया जिसे CHC इकौना पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने बहराइच रेफर किया है। बताया जा रहा की घायल इकौना देहात पठान पुरवा का रहने वाला है जो फल मंडी में आढ़ती के यहां नौकरी करता है।पुलिस कार्रवाई में जुटी।