मंत्री महोदय ने ‘पीएम श्री विद्यालय’ की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिक्षा निधि के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसमें लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर अन्य क्षेत्रों में भी दक्षता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।