रुड़की तहसील मे एसपी देहात कार्यालय पर आज झबरेडा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हितेश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन मे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है। हितेश शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ समय से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एसपी देहात ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।