कॉलेज की विभिन्न समस्याओं में बीए की सीटों में 500 सीटें बढ़ाने की मांग और एमए एमएससी में 150_150 सीटें बढ़ाने की मांग की। रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती छात्रावास का शीघ्र संचालन करने और महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आयुष गोस्वामी, अजय सिंह बिष्ट, रचित गोस्वामी, प्रियांशु, करन शामिल रहे।