राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन०एच०एम०) अंतर्गत गुमला जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु नियुक्ति पत्र बितरण आयोजित किया।इस अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने विभिन्न पदों पर चयनित कुल 35 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।इन नियुक्तियों में RBSK Pharmacist,VBD Technical Supervisor (Malaria),NBSU Staff Nurse,RBSK ANM,ARSH Counsell आदि रहे।