कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों को उनकी मांगों और शिकायतों के निराकरण का भरोसा दिलाया।