सोरों कोतवाली क्षेत्र के टिंबरपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एक पक्ष के चमन पुत्र गनी ने जमाल, कमाल, निहाल और निहाल की पत्नी अमरीन पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से जमाल पुत्र नन्हे ने चमन, यामीन और चमन की पत्नी अमरीन पर मारपीट का आरोप लगाया।