पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार शाम 6 बजे तक राउमावि देवगढ (सुतिखेडा) व अन्य 14 जगह से कुल 15 सर्प का सफल रेस्क्यू किया है।सफल रेस्क्यू के बाद सभी 15 सर्प को जंगल मे छोड़ा गया।साथ ही सभी उक्त जगह पर सर्प शिक्षा अभियान के बैनर तले सर्प को लेकर लोगो को जागरूक कर उन्हें जानकारी दी गई है।उक्त सभी जगह से कोबरा सर्प सहित विभिन्न सर्प का सफल रेस्क्यू किया।