सुजानगढ़। बीदासर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैद्य शराब एवं नगद राशि जप्त की है। बुधवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीदासर सीआई कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि अवैद्य शराब के साथ विनोद, ओमप्रकाश तथा मुकेश को गिरफ्तार किया गया है।